ENGLISH GURU BY CHANDAN SIR
CHANDAN SIR Viral Video Muffasil ENGLISH GURU english guru gaya english guru Muffasil mor

English Guru Chandan Sir Viral Video Muffasil : कोचिंग सेंटर में बजा भोजपुरी आइटम सॉन्ग, टीवी पर डांस देख भोटिंग करते नजर आए छात्र और गुरुजी, देखें पूरी वीडियो।

ENGLISH GURU BY CHANDAN SIR,english guru gaya,english guru Muffasil mor,english guru Muffasil viral video,viral video english guru,chandan sir gaya,chandan sir Muffasil mor,CHANDAN SIR Viral Video Muffasil coching,

ENGLISH GURU BY CHANDAN SIR
ENGLISH GURU BY CHANDAN SIR

 

ENGLISH GURU BY CHANDAN SIR

ये वीडियो बिहार के गया ( Muffasil ) कोचिग सेंटर का बताया जा रहा है। जहां स्थित इन 12वीं के बच्चे पढ़ाई के बाद टीवी पर भोजपुरी आइटम सॉन्ग की धुन पर जमकर हूटिंग करते नजर आए. इस दौरान शिक्षक भी मौजूद थे।

 

बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर आए दिन सवाल उठते रहते हैं. कुछ दिन पहले ही छपरा के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई के दौरान अश्लील भोजपुरी गाने पर थिरकते बच्चों व गुरुजी को लेकर काफी बवाल मचा था। अब गया के एक कोचिंग सेंटर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीवी पर भोजपुरी आइटम सॉन्ग की धुन पर छात्र जमकर हूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, हैरानी की बात ये है कि यह सब टीचर की मौजूदगी में हो रहा है, वहीं, गुरुजी भी मजे से गाने का आनंद उठाते हुए दिख रहे हैं।

 

इंग्लिश गुरु वायरल वीडियो देखें।

इंग्लिश गुरु कोचिग सेंटर गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो मुफ़्फ़ीकाल थाना क्षेत्र में स्थित इंग्लिश गुरु कोचिंग सेंटर का है, जहां 11वीं और 12वीं के बच्चों को कोचिंग दी जाती है. बच्चों को डिजटल बोर्ड के के जरिए भी पढ़ाया जाता है। बताया

जाता है कि तीन घंटे की क्लास के बाद यहां ऐसे ही फूहड़ भोजपुरी सॉन्ग बजाकर बच्चों के मानसिक थकान को मिटाने की कोशिश की जाता है. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो बता रहा है कि गुरुजी किस तरह के गानों से बच्चों का मनोरंजन करवा रहे हैं. वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि भोजपुरी आइटम सॉन्ग दारू बजारू है चढ़ जा ला हो…त केहू के नियत बिगड़ जा ला हो’ को देखकर सेंटर में मौजूद बच्चे कैसे हूटिंग कर रहे हैं।

वायरल वीडियो गया मुफ्फसिल मोर कोचिग सेंटर

इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स शिक्षक के रवैये पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि, टीवी9 भारतवर्ष इस वीडियो के प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि, वीडियो में कोचिंग सेंटर का एक पोस्टर लगा हुआ है, जिससे पता चलता है कि यह इंग्लिश गुरु कोचिंग सेंटर है. इस वीडियो को वहाँ के स्टूडेंट अपने व्हाट्सअप स्टेटस पर शेयर किया है, जिस वहीं, वीडियो पर लोग जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. हालांकि, कई यूजर्स का यह भी कहना है कि अगर इसी की जगह लता मंगेशकर जी का कोई गाना सुनाया जा रहा होता, तो शायद इतना बवाल नहीं मचता।

Vikash coching sentar gaya video link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *