LPG gas cylinder फेसिटव सीजन में गैस सिलेंडर के लिए देने होंगे ₹400 कम जल्दी उठाएं फायदा
एलपीजी गैस से संबंधित खबरों के लिए हमारे वेबसाइट ग्रुप से जुड़े
अगले महीने यानी अक्टूबर में त्यौहार की भरमार है ऐसे में एलपीजी गैस सिलेंडर की खपत सबसे ज्यादा होगा क्योंकि अक्टूबर के पहले ही सप्ताह से दशहरा पूजा इसके बाद दीपावली पूजा फिर छठ पूजा एंड ढेर सारे त्यौहार है जिसके चलते एलपीजी गैस सिलेंडर का खपत होगा लेकिन महंगाई परेशान कर दी है ऐसे में ₹400 सस्ता एलपीजी गैस सिलेंडर मिल रहा है अगर अभी सब लोग लेकर रख दे तो बढ़िया होगा तो चलिए जानते हैं क्या है अभी अपने शहर का एलपीजी का भाव
जी हां इस फेस्टिव सीजन आपको गैस सिलेंडर पर पूरे ₹400 की बचत होगी इस सरेंडर को खरीदने पर आपको बाकी गैस देखने की सुविधा भी मिलेगी मार्केट में अब ऐसा सिलेंडर आसानी से मिल जाता है जिसमें आप बाकी बची हुई गैस देख सकते हैं इससे आपको कभी भी अचानक गैस सिलेंडर खाली होने की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
LPG gas cylinder
वजन में काफी हल्का उठाने में आसान
यह देखने में आकर्षक होने के साथ नॉर्मल 14.2 किलो वाले सुरेंद्र से ₹400 सस्ता भी है आपको बता दें यह सिलेंडर 10 किलो गैस के साथ मिलता है यह इंडियन ऑयल का कम अपोजिट गैस सिलेंडर है इंडियन ऑयल की तरह से शुरू की गई सुविधा फिलहाल चुनिंदा शहरों में मिल रही है आइए चेक करें प्रमुख शहरों के 10 किलो वाले सिलेंडर के रेट

10 किलो वाले सिलेंडर के रेट
लखनऊ -777 रुपये
जयपुर -753 रुपये
पटना -817 रुपये
दिल्ली -750 रुपये
मुंबई -750 रुपये
कोलकाता -765 रुपये
चेन्नई -761 रुपये
इंदौर -770 रुपये
अहमदाबाद -755 रुपये
पुणे -752 रुपये
गोरखपुर-794 रुपये
भोपाल -755 रुपये
आगरा -761 रुपये
रांची -798 रुपये
नॉर्मल गैस सिलेंडर के अलावा कम ऑपोजिट गैस सिलेंडर बेहद सस्ता हल्का एवं टिकाऊ है इसलिए लगभग राजनीति गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है इसका उपयोग अपने नजदीकी बाजार से लेकर कर सकते हैं त्यौहार में एलपीजी गैस सिलेंडर के खर्चों में पूआ पकवान मिठाईयां बनाया जाएगा।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में इस समय घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है इससे पहले 19 मई को इन कीमतों में बदलाव हुआ था तब कीमती को 1003 रुपये से बढ़कर 1053 रुपए किया गया था वर्तमान में कोलकाता में घरेलू एलपीजी के दाम 1079 रू मुंबई में 1052 रू चेन्नई में 1068.50 रुपए हैं
gas cylinder price news देशभर में एक तरफ जहां गैस सिलेंडर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है वहीं इस समय आप को करीब ₹400 सस्ता गैस सिलेंडर मिल रहा है।
Read this : रेलवे से सभी जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें
today gas cylinder price
2022, 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी के गैस सिलेंडर की कीमत LPG gas cylinder price
शहर प्राइस रुपये में
लेह 1299
आइजोल 1205
श्रीनगर 1169
पटना 1142.5
कन्या कुमारी 1137
अंडमान 1129
रांची 1110.5
लखनऊ 1090
कोलकाता 1079
देहरादून 1072
चंडीगढ़ 1062.5
बेंगलुरु 1055.5
मुंबई 1052.5
राज्यों की औसत कीमत शहर के हिसाब से कीमत में थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है।
अब खत्म हो चुकी है गैस सिलेंडर पर सब्सिडी LPG gas cylinder price today
मोदी सरकार ने मार्च 2015 से घरेलू रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजने की पहल शुरू की थी लोगों को तब हर साल 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते थे कोरोना महामारी के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी कम होने लगी इससे पहले सरकार ने लोगों से स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने का मुहिम की शुरुआत की थी राखी महामारी के दौर में सब्सिडी सभी के लिए समाप्त हो गई है अब सिर्फ उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन पाने वाले को एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है।
कर्मशीयल गैस का भाव कितना बड़ा LPG gas cylinder price today
कर्मशीयल गैस का भाव बुधवार 1 जून को इंडियन का कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹130 सस्ता हो गया है पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर सस्ता हुआ है और ना ही महंगा यह अब भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है।

इंडियन ऑयल 1 तत्काल सेवा की शुरुआत : LPG gas cylinder price today
एलपीजी गैस ग्राहक के लिए एक अच्छी खबर है अब आप एलपीजी बुकिंग के 2 घंटे के भीतर अपने घर मंगा सकते हैं मतलब यह हुआ कि आपको एलपीजी गैस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
LPG gas cylinder price today
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने एक तत्काल सेवा की शुरुआत की है इसके जरिए उपभोक्ताओं को महज 2 घंटे में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है ग्राहक बहुत ही मामूली प्रीमियम पर आइव आरएस, इंडियन ऑयल वेबसाइट या इंडियन ऑयल वन ऐप के माध्यम से सेवा का लाभ उठा सकते हैं इसकी शुरुआत हैदराबाद में हो चुकी है आपको बता दें कि इंडियन आयल समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस सुविधा के बारे में बताता है अब देखना अहम है कि देश भर में एलपीजी की सुविधा कब तक लागू होगी।
बुकिंग का नम्बर LPG gas cylinder price today
आप अपने एलपीजी गैस के बुकिंग सिर्फ एक मिस्ड कॉल से भी कर सकते हैं इंडियन ऑयल की ओर से किए गए एक्टिव में कहा गया है आपका नया इंडेन एलपीजी कनेक्शन केवल एक मिस कॉल दूर है आप 8454955555 डायल करें और अपने दरवाजे पर एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करें मौजूदा इंडियन ग्राहक अपने प्राकृतिक फोन नंबर से हमें मिस कॉल देकर भी रिफिल बुक कर सकते हैं।