Uncategorized

Ration Card Me Naam Kaise Jode Online: राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ने की प्रक्रिया हुई शुरु, ऐसे करें आवेदन ।

Ration Card Me Naam Kaise Jode Online: राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ने की प्रक्रिया हुई शुरु, ऐसे करें आवेदन

Ration Card Me Naam Kaise Jode Online:  राशन कार्ड मे, सदस्यो का नाम जुड़वाना बेहद मुश्किल और समस्या से भरा काम है लेकिन  उत्तर प्रदेश खाघ विभाग  द्धारा सभी  राशन कार्ड धारको की समस्या का  मौलिक संज्ञान  लेते हुए विभाग द्धारा  राशन कार्ड  में, सदस्यो का नाम जोड़ने व काटने  की प्रक्रिया को  ऑनलाइन शुरु कर दिया गया है औऱ इसीलिए हम आपको इस लेख मे, बतायेगे कि, Ration Card Me Naam Kaise Jode Online?

अपने – अपने  राशन कार्ड  में, परिवार के नये या अन्य सदस्यो का नाम जोड़ने के लिए आपके पास उस नये या अन्य सदस्य का  आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र  आदि होना चाहिए  तभी आप उनके नाम को  ऑनलाइन जोड़  पायेगे जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस लेख में, प्रदान करेगे।

Ration Card Me Naam Kaise Jode Online

fcs.nic.in आवश्यक दस्तावेज –

यदि आप भी अपने राशन कार्ड में नए व्यक्ति का नाम जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास नए लाभार्थी व्यक्ति का निम्न दस्तावेजो का होना अति आवश्यक है क्योकि इन सभी दस्तावेजों के बिना आप आवेदन नहीं कर सकते हैं। ये दस्तावेज निम्न प्रकार से है –

यदि नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज-

  • ओरिजनल राशन कार्ड
  • बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आईडी प्रूफ
  • परिवार वधु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज –
  • शादी का प्रमाण पत्र (मैरिज सर्टिफिकेट )
  • पति का मूल राशन कार्ड
  • माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड

Add New Member in Ration Card 2022 के लाभ

आवेदकों को राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने से आपको क्या-क्या लाभ प्राप्त होते हैं। Add New Member in Ration Card 2022 विषय में हम आपको पूर्ण विस्तार से बताने जा रहे हैं। यदि आप इन सभी लाभ के विषय में जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े –
यदि आप अपने राशन कार्ड में अपने परिवार के सदस्य का नाम जुड़ता है तो आपको सरकार द्वारा नए सदस्य के भी हिस्से का भी अनाज मिलेगा।

कोरोना महामारी के समय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत देश के राशन कार्ड धारकों को दो माह का मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है यह राशन परिवार के प्रति सदस्य के अनुसार 5 किलों राशन वितरित की जाएगी।

यदि सदस्य अभी बच्चा है तो बच्चे को स्कूल में छात्रवृति प्राप्त हो सकती है।

यदि उम्मीदवार का नाम राशन कार्ड में रहेगा तो आप सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।

सब्सिडी का लाभ उठा सकते है।

राशन कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऐसा राशन कार्ड है जो आपको भारत के होने की नागरिकता को प्रदान करता है।

यदि आपके पास राशन कार्ड है तो आप अपने सरकारी दस्तावेज को बना सकते है।

राशन कार्ड में नाम होने से बहुत से गरीब लोगो को इसका लाभ प्राप्त होता है।

यदि आप एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनुसूचित जनजाति)या ओबीसी जाति के है

और आपका नाम राशन कार्ड में है तो आप स्कूल कॉलेज में छात्रवृति या कम शुल्क देकर अपना दाखिला करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *