RRB group d admit card 2022 download kaise kare, RRB group d admit card kaise download Karen 2022, RRB group d ka admit card Kaise nikale 2022, RRB group d exam City Kaise dekhe 2022, RRB group d exam time table 2022,RRB Group D Phase 3,RRB Group D Phase 3 admit card,
RRB Group D Phase 3 Exam Date and Admit Card 2022 Update:
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी फेज-3 भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी ग्रुप डी लेवल-1 भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर एग्जाम नोटिस (RRB Group D Exam 2022 Phase 3 Notice) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

कब होगी परीक्षा (RRB Group D Phase 3 Exam 2022 Date)?
आरआरबी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, फेज-3 की परीक्षा 08 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी. छात्र 30 अगस्त से अपनी एग्जाम डेट, समय और सिटी चेक कर सकते हैं. हालांकि, यात्रा प्राधिकरण (Travel Authority) को डाउनलोड करने का लिंक, अगर लागू हो, तो 01 सितंबर 2022 को दोपहर 02:00 बजे तक सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर लाइव कर दिया जाएगा।
SSC GD Constable Bharti 2022 एसएससी जीडी कांस्टेबल के 75813 पदों पर बंपर भर्ती जल्द आवेदन करे ।
आरआरबी ग्रुप डी फेज-3 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ।
रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड अपलोड करता है. तो, उम्मीद है कि जो उम्मीदवार 08 सितंबर 2022 को आरआरबी लेवल 1 परीक्षा में उपस्थित होंगे, वे 04 सितंबर 2022 से आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं. इसी तरह 19 सितंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. हालांकि, आरआरबी ने फिलहाल एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है. उम्मीदवार ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी।
Subjects | Questions/Marks |
---|---|
General Science | 25 |
Mathematics | 25 |
General Intelligence & Reasoning | 30 |
General Awareness and Current Affairs | 20 |
ओरिजनल आधार कार्ड है सेंटर पर ले जाना जरूरी ।
बता दें कि परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और आधार कार्ड की ओरिजनल कॉपी साथ ले जाना होगा. यहां पर अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होगा. इसके बाद ही उन्हें एग्जाम रूप में जाने दिया जाएगा।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा 8 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी. वहीं पहले चरण की परीक्षा 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित की गई थी. बता दें कि रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के जरिए ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती होनी है. जबकि इन पदों के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था।
रेलवे ग्रुप डी एडमिट कार्ड डाउनलोड होने के बाद ए सहारा डिटेल्स चेक जरूर करें।
- Name Of Examinee ( परीक्षा का नाम )
- His Father’s Name ( अपना पिता का नाम )
- Name Of Mother Of Examinee (अपना मत का नाम )
- Gender ( अपना लिंक )
- Exam Date ( परीक्षा तिथि )
- Location Of Exam Center (
- Registration Number ( पंजीयन संख्या )
- Roll Number रौल नंबर )
- Exam Center Name ( पतिक्षा केंद्र नाम )
- Appropriate Exam Time ( फिक्स परीक्षा समय )
- Date Of Birth Of The Candidate ( अपना जन्म तिथि )
- Exam Center Google Map Location ( पतिक्षा केंद्र मैप लुकेशन )
- रेलवे ग्रुप डी एक्जाम का हॉल टिकट या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आरआरबी ग्रुप डी के ऑफिशियल वेबसाइट ( rrbcdg.gov.in ) पर जारी किया जाएगा वहां से भी डाउनलोड कर सकते या फिर पोस्ट के नीचे कॉलम में रेलवे ग्रुप डी एग्जाम का ऑफिशियल वेबसाइट दिया गया है वहां लिंक पर क्लिक करके आसानी से रेलवे ग्रुप डी एग्जाम हॉल टिकट या एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।
Download admit card![]() |
Server 1 |
Zone Wise Admit Card Click Here | Server1![]() |
Download exam City | Click Here |