Sahara India ka Paisa kab milega 2022, Sahara India latest news, Sahara India latest news today, Sahara India money refund date 2022, सहारा इंडिया आज का न्यूज़ 2022, सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा 2022,Sahara News Today,
Sahara News Today : सहारा निवेश का पैसा 15 अगस्त से पहले मिलेगा । यहां देखें पूरी खबर, Sahara India News Today 2022, Sahara India latest news 2022,
सहारा इंडिया में जो भी सहारा इंडिया में जो भी लोग निवेश किए हैं। लगातार परेशान है।12 अगस्त को हरियाणा की एक सहारा एजेंसी ने अपनी जान दे दी। इसका पूरा पूरा शेर सहारा का पैसा ना मिलने को लेकर के हैं। यह बताया जा रहा है कि यहाँ लड़की का उम्र लगभग 40 वर्ष थी और कुछ दिनों से सहारा का पैसा ना मिलने के कारण और लोगों के प्रेशर के कारण मौत का कारण बन गया। वह लड़की अपने आप को शर्मिंदा समझ कर आत्महत्या कर ली इसी को नजरअंदाज करते हुए सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है कि सहारा में जितने भी फंसे हुए पैसे हैं जिनका जिनका पैसा फसा हुआ है उनका 15 अगस्त से पहले लगभग मिलने की संभावना बन रही है। ( Sahara India News 2022 )
सहारा निवेशकों का पैसा कब मिलेगा ( Sahara India News 2022 )
यह देखा जा रहा है कि दिन पर दिन सहारा में निवेश परेशान हैं गरीब लोग अपने बचत राशि को सहारा में निवेश किए थे कई ऐसे लोग अपने बुढ़ापे के लिए तो कई लोग अपने बेटियों की शादी के लिए तो कई लोग आगे की भविष्य के लिए पैसा को जमा किया था। आज वही पैसा उनको ना मिलने का सबसे बड़ा कारण मौत के मुंह में जा रहे हैं क्योंकि प्रतिदिन धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। लेकिन सहारा के द्वारा कोई भी प्रक्रिया नहीं किया जा रहा है।
जरूरी शुचना :-
सहारा ऑफिशियल हेल्पलाइन व्हाट्सएप ग्रुप
यह उम्मीद जताई जा रही है धरना प्रदर्शन एक जगह का नहीं बल्कि हर जगह में भारी मात्रा में किया जा रहा है। इस पर इसका प्रभाव सीधे-सीधे सरकार की और बढ़ रहा है और यह बताया जा रहा है कि 1 सप्ताह के अंदर में सहारा में निवेश के लेकर बड़ी खुशखबरी देखने को मिलेगा लगातार दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन का असर पड़ा जिसके कारण राष्ट्रपति महोदय द्रौपदी मुर्मू के पास चिट्ठी भेजा गया और यह कहा गया है कि 15 अगस्त से राष्ट्रपति महोदय जल्द से जल्द करें प्रक्रिया का सहारा में निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देंगे।

एक तरफ जहां हर घर तिरंगा का अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी तरफ हर घर के लोग कहीं ना कहीं सहारा ने निवेश परेशान हैं उनका पैसा कब मिलेगा मिलेगा भी या फिर नहीं मिलेगा सहारा का मालिक सुब्रत राय ईश्वर कोई प्रतिक्रिया और सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक कोई भी अभी जवाब नहीं मिला है जिसके चलते लोग परेशान हैं धरना प्रदर्शन कहीं कहीं जगह पर किया जा रहा है। सबसे बड़ा एक्शन सरकार को लेनी चाहिए और सहारा ने निवेशकों को जल्द से जल्द पैसा देनी चाहिए। ( Sahara India News 2022 )
Sahara India Chief Subrata Roy यह गलत चलन है, जो बढ़ रहा है :
न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला की पीठ ने कहा कि यह गलत चलन है, जो बढ़ रहा है। जमानत के लिए दायर याचिका में आप उन मामलों की जांच करते हैं जो जमानत पर विचार के लिए अप्रासंगिक हैं। जमानत के लिए यह कैसे प्रासंगिक हो सकता है? या तो आप जमानत खारिज करें या मंजूर करें। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें निवेशकों का पैसा वापस नहीं करने को लेकर बिहार के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया था कि वह सहारा प्रमुख को अदालत के समक्ष निजी तौर पर पेश करें। पीठ ने आज की सुनवाई के दौरान कहा कि उच्च न्यायालय को अन्य मुकदमों में इस तरह के आदेश पारित करने चाहिए थे, न कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 438 के तहत अधिकार क्षेत्र का इस्तेमाल करते वक्त। (Sahara India News 2022 )
सीआरपीसी की धारा 438 गिरफ्तारी की आशंका से बचने के लिए जमानत के निर्देश से संबंधित है। न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर ने कहा,अपने 22 साल के अनुभव में मैंने एक चीज सीखी है कि यह आपके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। पीठ ने कहा, हम यह नहीं कह रहे हैं कि उच्च न्यायालय ऐसा नहीं कर सकता। यह (अदालत) कर सकता है, लेकिन उचित प्रारूप और अधिकार क्षेत्र के तहत। (धारा) 438 में नहीं। Sahara News Today
सहारा से जुड़ी खबर के लिए हमारे 👉whatsapp group Join हो जाएं ।👈
Note :- यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है और बतलाइए इसलिए यह वेबसाइट किसी प्रकार की जिम्मेवार नहीं होगी ।
यह भी पढ़ें :- बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2022