School College Summer Holiday 2023 : स्कूल और कॉलेजों में गर्मी हुई छुट्टी, देश मचा अफरा तफरी, पीएम का आदेश।
School College Summer Holiday 2023 : इस साल गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. वहीं भारत के कई राज्यों में हीटवेब यानी लू भी चलने लगी है. ऐसे में नौनिहालों के लिए चिंता बढ़ जाती है. वहीं, गर्मी आते ही लोगों को इंतजार होता है कि, गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान करें. चूकि बच्चों का स्कूल होता है तो ऐसे में कही घूमने जाना परेशानी होती है. गर्मी छुट्टी ही ऐसा समय होता है जब स्कूल में लंबी छुट्टी मिलती है और आसानी से कहीं घूमने जाया जा सकता है. बच्चों को भी गर्मी छुट्टी का इंतजार होता है कि, वह कब नानी के घर और गांव जाएं या फिर कोई अच्छे प्लेस पर छुट्टियां मनाएं. इस साल भी बच्चों को गर्मी छुट्टी
(School Summer Vacation 2023) का इंतजार है।
वैसे तो गर्मी की छुट्टियां अप्रैल महीने के खत्म होते ही स्कूलों में शुरू हो जाती है. यानी मई के महीने में अलग-अलग राज्यों में स्कूल की गर्मी छुट्टियां होने लगती है. गर्मी छुट्टी करीब 20 से 25 दिन के लिए होती है. लेकिन वर्तमान समय में जिस तरह से गर्मी और हीटवेब का प्रकोप है ये एक महीने से ज्यादा की भी हो सकती है।
समय से पहले कुछ राज्यों में हीटवेब
कुछ राज्यों में हीटवेब की वजह से समय से पहले गर्मी छुट्टियों का ऐलान करना होता है. हाल में ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. यहां कई जिलों में हीटवेब की वजह से एक हफ्ते के लिए स्कूल को बंद करने का भी आदेश दिया गया है. वहीं, माना जा रहा है कि अगर हीटवेब जारी रहा तो अभी से ही स्कूल में गर्मी छुट्टी का ऐलान हो सकता है।
कब होगी स्कूल की गर्मी छुट्टी (School Summer Vacation 2023)
साल 2022 की बात करें तो मई के पहले हफ्ते से सभी स्कूलों की छुट्टियां शुरू हो गई थी. महाराष्ट्र में 2 मई से 12 जून तक गर्मी छुट्टी की घोषणा हुई थी. वहीं, उत्तर भारत में 10 मई से लेकर 5 जुलाई तक छुट्टियाों की घोषणा हुई थी. ऐसे में 2023 में स्कूल की गर्मी छुट्टियां मई के पहले हफ्ते के बाद से शुरू हो जाएंगी। अगर इससे पहले ही गर्मी ज्यादा बढ़ जाएगी तो इसकी घोषणा और पहले हो सकती है. जिस राज्य में पहले हीटवेब शुरू हो जाएगी वहां पहले ही छुट्टियों की घोषणा हो जाएगी।
Latest Update | Click Here |
Today News | Click Here |
Disclaimer: All this news has been told through the internet and according to the holiday that happened last year, so this news has not been confirmed as true or false. You can definitely contact your school college before leaving. Thank you.
2 Replies to “School College Summer Holiday 2023 : स्कूल और कॉलेजों में गर्मी हुई छुट्टी, देश मचा अफरा तफरी, पीएम हुए रवाना।”